Saturday 13 February 2016

खूबसूरत और आकर्षक आँखें


  •  भौंहों से रूसी निकालने के लिये सेविंग ब्रश में साबुन का झाग लगा कर भौंहों को रगड़े और रात में सोने से पहले जैतून के तेल से मालिश कर दें ।  
  •  अगर भौंहों का रंग आप काला करना चाहती हैं तो उनमें रात में अरण्डी का तेल लगा दें ।  
  •   आईलाइनर को रेफ्रीजरेटर में रखने से वह नुकीली और तेज हो जाती है ।
  •   भौंहों और बिरोनियों को घना करने के लिये सोते समय अरण्डी के तेल में कुछ बूंद ग्लिसरीन मिला कर लगायें । कुछ सप्ताह में ये घनी होने लगेंगी ।
  •  आंखों को चमकीला बनाने के लिये रोज सवेरे ठंडे पानी के छींटे मारें ।
  •   आंवला आंखों के लिये रामबाण है । अपने आहार में इसे शामिल करें
  •   आंखों की थकान दूर करने के लिये ठंडे पानी में कुछ बूंद नींबू की मिलाये और रूई के दो फाहे इनमें डुबाकर दस मिनट के लिये बंद पलकों पर रखें । 
  •   थकी और तनाव भरी आंखों को रिलेक्स करने के लिये उनमें एक एक बूंद अरण्डी का शुद्ध तेल डालें ।
  •   आंखों पर खीरे की पतली परत दस मिनट तक रखने से ब्लैक सर्किल धीरे धीरे हटने लगते हैं ।
  •  एक कटोरे में ठंडा पानी ले और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें । रूमाल को इस पानी में डुबो कर गीली पट्टी को 15 मिनट तक आंखों पर रखें । यह आंखों की थकान दूर करती है, ब्लैक सर्किल कम करती है और ज्योतवर्द्धक भी है ।
  •  ब्लैक सर्किल का कारण है थकान] कब्ज] चिंता] कम सोना और खराब स्वास्थ्य । विटामिन बी की कमी से भी ऐसा होता है । आठ से दस घंटे सोना और फल और हरी सब्जियों का सेवन लाभकारी होता है ।
  •   यदि आपकी भौंहें एक दूसरे से नजदीक हैं तो भौंहों के कोनों से काफी बाल निकाल दें जिससे इनके बीच एक इंच का फासला हो जाये ।

No comments:

Post a Comment