Thursday 18 February 2016

नाक और कान के घरेलु इलाज



1.    कान के दर्द को ठीक करने के लिये तिल के तेल में लहसुन के दो जवे डाल कर गर्म करें और ठंडा होने पर इसकी दो बूंदें कान में डालने पर दर्द से आराम मिलता है ।
2.    कान के  दर्द में तुलसी की पत्तियों का रस दो  बूंद डालने पर राहत मिलती  है ।
3.    कान में से आवाज आने लगे या फिर थोड़ा थोड़ा मवाद निकलने पर प्याज के रस थोड़ा गर्म करके रोजाना दो दो बूंद डालने पर आराम मिलता है ।
4.    लहसुन के रस में थोड़ा सेंधा नमक मिला कर कान में डालने पर दर्द से आराम मिलता है ।
5.    यदि कान से टक टक की आवाज लगातार सुनाई दे तब कुछ बूंद शहद में कुछ बूंद पानी मिलाकर कान में डालने पर राहत मिलती है ।

6.    कान दर्द में अंडे की कुछ बूंद सफेदी डालने पर भी आराम हो जाता है ।
7.    कान के अंदर मवाद बनने लगे तब करेले के दो फूलों को कुचलकर इसके रस की कुछ बूंदें कान मे डालने पर आराम होता है ।
8.    यदि किसी इनफेक्शन के कारण कान में मवाद बन रहा है तब पानी में फिटकरी घोल कर कान साफ करें ।
9.    नाक से खून बह रहा हो तब अंगूठे के बराबर कागज लेकर जीभ के नीचे रखने पर खून रूक जाता है ।
10.    आम की गुठली के बीज का रस नाक से बहने वाले खून को रोक देता है । इसकी कुछ बूंदें नाक में डालनी चाहिये ।
11.    नाक से खून बारबार आता हो तब एक ग्राम फिटकरी के साथ मिश्री मिलाकर दिन में तीन बार खायें । यह नाक, मुंह, पेशाब और पेट से निकलने वाले खून को भी रोक देता है ।
12.    नाक से बदबू आना भी इनफेक्शन के कारण होता है । इसके लिये तुलसीजी की सूखी पत्तियों का चूर्ण बना कर दिन में कई बार सूंघने से आराम मिलता है ।
13.    नाक से लगातार पानी आता हो तब दूब घास का रस नथुनों से सुड़क लेना चाहिये ।
14.    नाक और गले की बहुत सी बीमारियॉं ठीक करने के लिये जल नेति करना चाहिये । यह एक कठिन प्रक्रिया है इसलिये इसे किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से सीखना चाहिये ।
15.    रोज 15 मिनट अनुलोम-विलोम प्राणायाम भी नाक, गले और दिमाग की बहुत सी बीमारियों को ठीक कर देता है ।
16.  नाक कान में कभी किसी ठोस चीज से खोदना नहीं चाहिए. कभी कभी यह बहुत अधिक हानिकारक हो जाता है. 

No comments:

Post a Comment