Saturday 30 April 2016

दाद-खाज, खुजली का कारण और घरेलु इलाज

दाद-खाज या खुजली त्वचा की बीमारी है । कभी न कभी हर एक व्यक्ति जीवन में इस बीमारी का शिकार होता है । किसी पब्लिक प्लेस पर बार बार शरीर खुजलाना हंसी का पात्र बना देता है । बहुत बार यह गर्मी और उमस के मौसम में पसीने के कारण शुरू होती है । मुख्यतः जांघों के बीच या फिर बांहों के बगल में, पीठ में इत्यादि । बहुत बार जोर से या अधिक खुजाला देने के कारण त्वचा कट जाती है और स्थिति गंभीर हो जाती है । सामान्य चर्म रोग की स्थिति में घर पर मौजूद औषधियों से हम इलाज कर सकते हैं पर स्थिति गंभीर हो तो डाक्टर से सलाह लेने में देर न करनी चाहिये । आईये देखते हैं कि खुजली या दाद खाज की क्या क्या वजहें होती हैं ।


दाद खाज और खुजली के आम कारण 

 

१.   कई बार यह अलर्जी के कारण होती है । ऐसे में शरीर पर लाल चकत्ते उभर आते हैं और   उनमें अत्यधिक खुजली होने लगती है ।

२.  मच्छर या दूसरे कीड़ों के काट लेने से ।

३.  मौसम में बदलाव होने से ।

४.  मानसिक तनाव के कारण भी ऐसा होता है ।

५.  त्वचा सूखी होने से ।

६.  अत्यधिक पसीना आने के कारण।

७.  साफ कपड़े न पहनने के कारण ।

८.   अंतः वस्त्रों का साफ न होने कारण ।

९.   गीले कपड़े पहनने के कारण ।

१०.  रोज  न नहाने के कारण ।

११.  फंगल इनफेक्शन के कारण ।

१२.  सिर में जूं या रूसी के कारण ।

१३.  नहाने का साबुन अच्छा न होने के कारण ।

१४.  त्चवा में संक्रमण के कारण ।

१५.  पेट साफ न होने, कब्जियत होने, खून दूषित होने के कारण ।

१६.  अधिक तेल, मसालेदार भोजन के कारण ।


दाद-खाज, खुजली के कुछ घरेलु इलाज


१.     दाद होने पर गुलकंद के साथ दूध पीने से राहत मिलती है ।

२.    अजवाइन के पानी से दाद को धोने से आराम मिलता है ।

३.    लाल गाजर के बुरादे को सेंधा नमक के साथ सेंक कर गरम गरम दाद पर डालने से आराम मिलता है ।

४.    केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से दाद मिटने लगता है ।

५.    कच्ची हल्दी का लेप दाद पर दिन में कई बार लगाने से भी राहत मिलती है ।

६.   नींबू का रस दाद में  लाभदायक होता है । दाद पर नींबू रगड़ने से दाद कुछ दिनों में दूर हो जाता है । दाद पर नींबू लगाने से जलन होती है ।

७.   दाद-खाज पर अलसी या नारियल का तेल कपूर के साथ लगाने पर भी आराम होता है।

८.   नियमित गाजर का जूस पीने से भी खुजली में आराम मिलता है ।

९.   आधी चम्मच काली मिर्च एक चम्मच गाय के घी में मिलाकर लगाने से खुजली दूर होती है ।

१०. सरसों के तेल में थोड़ा सा गंधक मिलाकर नहाने के पहले 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें फिर 15 मिनट बाद नहा लें ।

११.  तुलसी की पत्तियों को मसल कर उनका रस निकाल लें और उसमें सेंधा नमक मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगायें ।

१२.  रोजाना खाली पेट एक चम्मच नीम का रस एक चम्मच शहद के साथ लेने से भी खुजली की समस्या दूर होती है ।

१३.  नीम की पत्तियों को पीस कर दही के साथ दाद पर लगाने से दाद दूर होता है ।

१४.   खुजली के स्थान पर बर्फ लगाने से भी राहत मितली है ।

१५.   सेब का सिरका प्रभावित स्थान पर लगाने से भी आराम मिलता है ।

१६.   ऐलूविरा का गूदा खुजली वाले स्थान पर लगाते रहने से आराम मितला है और कुछ दिनों में यह समस्या दूर हो जाती है ।

१७.   एक चम्मच पिसा हुआ चिरायता रात को एक शीशे की गिलास में पानी भर कर  रख दें । सवेरे उस पानी को छान कर दिन में तीन बार एक एक कप पीयें । यह खून साफ करता है और बहुत से रोगों को भी दूर करता है ।

 

खुजली व दाद में कुछ सावधानियॉं 

 


१.     खुजली या दाद होने पर साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिये ।

२.    नियमित रूप  से स्नान आदि करना चाहिये ।

३.    खुजली वाले स्थान को नंगे हाथों से नहीं छूना चाहिये बल्कि एक साफ कपड़े से उसे हल्के हाथों से सहलाना चाहिये ।

४.    साबुन ऐसा होना चहिये जिसमें मॉस्चराइजर अधिक हो ।

५.    खुजली वाले स्थान को ठंडे पानी से साफ करना चाहिये ।

६.    अंतःवस्त्रों की साफ सफाई बहुत जरूरी है । कई बार गीले अंतःवस्त्र पहनने से फंगल इंफेक्शन हो जाता है ।


No comments:

Post a Comment